झाइयो को ख़त्म करने के दादी नानी के कारगार नुस्खे।
Jhaiyo ka ilaj, Jhaiyo ko dur karne ke tarike, jhaiya kaise door kare, jhaiya sahi karne ka tarika
झाइयां चेहरे पर अभिशाप की तरह होती हैं। किसी भी सुन्दर चेहरे पर ये चाँद में दाग की तरह होती हैं। झाइयो के अनेक कारण हो सकते हैं। झाइयो का उपचार करने से पहले उन कारणों की जांच कर लेनी चाहिए। अक्सर तनाव चिंता गहन सोच कब्ज धुप अशुद्ध खान पान इसकी प्रमुख वजहें हो सकती हैं। झाइयो को ख़त्म करने के साथ साथ इन कारणों को दूर करने का प्रयास करे।
1. सर्दी के मौसम में हल्के गर्म दूध से मालिश करे। गर्मी के मौसम में रात को सोने से पहले दही की मलाई से मालिश करे । पंद्रह मिनट बाद धोकर सो जाएँ। इससे रूखापन, झाइयां और दाग मिट जाते है। एक दिन का बासी मट्ठा सुबह नहाने से पहले चेहरे पर मले और दस मिनट बाद स्नान कर ले। इससे झाइयां और झुर्रियां मिट जाती है।
2. नींबू मलने से भी झाइयां व दाग ठीक हो जाते है तथा चेहरे पर चमक व निखार आ जाता है।
3. तीस ग्राम गुलाबजल में नींबू निचोड़े तथा उसमे थोड़ी कस्तूरी व ग्लिसरीन मिला दे। नहाने से एक घंटा पहले मुंह व गर्दन पर मले। नहाते समय गर्म गर्म पानी से मुंह धोकर ठंडे पानी के छींटे मारे तौलिए से त्वचा को रगड़े, परन्तु साबुन का इस्तमाल न करे, इससे झाइयां दूर होती है तथा त्वचा कोमल होती है।
4. चेहरे की झाइयां और झुर्रियों को मिटाने के लिए नींबू का रस और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं तथा नियमपूर्वक जैतून के तेल से चेहरे पर मालिश करे।
5. महीन हल्दी को आक के दूध में मिलाकर पतला उबटन बनाकर रात को सोते समय झाइयो पर लेप कीजिए। कुछ ही दिनों में आपका चेहरा सिन्ग्धता और कांति से चमक उठेगा।
6. यदि एक सप्ताह तक प्रतिदिन एक कप मूली का रस निकाल कर सेवन करे, तो चेहरे के सारे दाग, अपने आप समाप्त हो जाएंगे।
7. गेंहू का चोकर लगभग १०० ग्राम लेकर उसे शाम को एक प्याले में भिगोकर रख दे। सुबह उसे मसलकर चेहरे पर हल्की हल्की मालिश करे मुंहासों और चेहरे के दागो से छुटकारा मिल जायेगा।
8. जामुन की गुठलियो को स्वच्छ चिकने पत्थर पर घिसकर चेहरे पर लगाने से मुहांसे दूर होते हैं और झाइयो से भरा चेहरा एकदम साफ हो जाएगा।
9. चंपा के पुष्प, छाल और पत्तो को पानी में पीसकर मालिश या उबटन करने से झाइयां दूर होती है। इसके पुष्पों को नीबू के रस में पीसकर मलने से भी मुंह की झाइयां दूर होती है।
10. कलोंजी को सिरके में पीसकर रात के समय मुंह पर लेप करके प्रात: काल धो डाले, इससे मुंहासे मिटते है। इसी लेप से त्वचा के सफेद दाग भी मिट जाते हैं।
11. शहद को नमक और सिरके में मिलाकर मलने से झाइयां मिटती है।
12. मसूर को नींबू के रस के साथ पीसकर लेप करने से चेहरे की झाई मिटती है।
13. समुंदरी झाग को गुलाब के तेल में मिलाकर मलने से चेहरे की झाई मिटती है।
14. मसूर की दाल इतने पानी में भिगोए कि वह भीगकर उस पानी को अच्छी तरह सोख ले। दिर उस दाल को पीसकर दूध या दही में मिलाकर सुबह-शाम दो बार चेहरे पर लगाकर मले। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले। चेहरे की कांति दुगनी हो जाएगी ।
15. तीस-चालीस ग्राम अजवायन बारीक़ पीसकर 25-30 ग्राम दही में मिलाकर रात को मुंहासों पर लगाएं। प्रात: गुनगुने पानी से चेहरा धो ले। मुंहासे साफ़ हो जाएंगे। इस प्रयोग से चेहरे की कांति भी दमक उठेगी और आँखों के नीचे उभरने वाले धब्बे हमेशा के लिए मिट जाएंगे।
No comments:
Post a Comment